{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अनूपगढ़ के दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सा एवं शोध संस्थान की सुविधाओं को देखा

 

RNE Network.

बीकानेर के सांसद व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज सुबह अपने अनूपगढ़ प्रवास के दौरान वहां के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सा एवं शोध संस्थान का दौरा किया।
 

कानून मंत्री ने चिकित्सा एवं शोध संस्थान का गहन निरीक्षण करते हुए वहां की चिकित्सीय व्यवस्थओं के बारे में पूरी जानकारी ली। लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पता किया। मेघवाल ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश भी दिए। वहां कार्यरत लोगों से उन्होंने पूरी जानकारी ली।