{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कन्हैयालाल की पत्नी ने ' उदयपुर फाइल्स ' के लिए पीएम को पत्र लिखा, उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मिलने के लिए समय मांगा

 

RNE Network.

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ' उदयपुर फाइल्स ' को लेकर दिवंगत कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है।
 

उदयपुर में 2022 में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स के प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म पर रोक लगाए जाने के बाद कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा देवी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। जशोदा देवी के पुत्र ने यह पत्र पीएमओ को ईमेल के माध्यम से भेजा है। जशोदा देवी का कहना है कि प्रधानमंत्री से मिलकर पति की आत्मा की शांति और परिवार को न्याय दिलाने की मांग करना चाहती है।