{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सिख श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पाक जाने की छूट, ननकाना साहब के दर्शन के लिए जाने की इजाजत मिली

 

RNE Network.

केंद्र सरकार ने गुरु नानक देव के प्रकाश वर्ष ( 5 नवम्बर ) से पहले सिख श्रद्धालुओ को ननकाना साहब के दर्शन के लिए पाकिस्तान जाने की इजाजत दे दी है। 
 

हालांकि सरकार ने अनुमति के साथ कुछ शर्तें भी तय की है ताकि सुरक्षा से कोई समझौता न हो। पहलगाम हमले व ऑपरेशन सिंदूर के समय केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर बड़ी संख्या में सिख जत्थे दर्शन के लिए पाकिस्तान जाते है। सुरक्षा और यात्रा के लिए दोनों देशों के अधिकारी व्यवस्था करेंगे