सुशीला कार्की बनीं नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री, नेपाल में संसद भंग, नई चुनाव तारीख़ का ऐलान
Sep 13, 2025, 11:03 IST
RNE Network.
नेपाल में नए चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। राष्ट्रपति ने नए संसदीय चुनाव कराने की तारीख 5 मार्च 2026 तय की है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफ़ारिश पर प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया है। यह शुक्रवार रात 11 बजे से प्रभावी हो गया हैं। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रतिनिधि सभा के अगले चुनाव की तिथि 5 मार्च, 2026 निर्धारित की गई है।
बता दें कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई है। कल रात काठमांडू में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उन्हें अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। नेपाल में यह शपथ ग्रहण समारोह युवा प्रदर्शनकारियों के घातक और हिंसक प्रदर्शनों के बाद हुआ है।