{"vars":{"id": "127470:4976"}}

दिल्ली में लद्दाख के समूहों से वार्ता कल 22 अक्टूबर को, 24 सितम्बर की हिंसक झड़पों में 4 लोगों की हुई थी मौत

 

RNE Network.

लद्दाख समस्या को हल करने के लिए केंद्र सरकार ने वहां के स्थानीय समूहों के साथ वार्ता करने का निर्णय किया है। यह वार्ता कल 22 अक्टूबर को दिल्ली में होगी।

लेह में 24 सितम्बर को हुई हिंसक झड़पों में 4 लोगों की मौत के बाद लद्दाख में केंद्र और स्तानीय समूहों के बीच वार्ता 22 अक्टूबर यानी कल फिर शुरू होगी। 

लद्धाख के लिए राज्य के दर्जे और छठी अनुसूची की मांग को लेकर आंदोलनरत लेह अपेक्स बॉडी और करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के प्रतिनिधि गृह मंत्रालय की उप समिति से दिल्ली में मिलेंगे। बैठक में सांसद हनीफा जान भी शामिल होंगे। केंद्र ने हाल ही में झड़पों की न्यायिक जांच के आदेश दिए है।