तमिल अभिनेता विजय की पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची, भगदड़ मामले में गठित एसआईटी को दी है चुनोती
Oct 9, 2025, 09:03 IST
RNE Network.
तमिल अभिनेता विजय की रैली में हुई भगदड़ व उससे कुछ लोगों की मौत का मामला गहराता जा रहा है। ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
तमिल अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम ( टीवीके ) ने करूर भगदड़ मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के मद्रास हाईकोर्ट के आदेश को चुनोती देते हुए स्वतंत्र जांच की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सीजेआइ बी आर गवई की पीठ ने याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर सहमति जताई। विजय की रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गयी थी।