छात्रा ने राज्यपाल से डिग्री लेने से किया इंकार, उस छात्रा का राज्यपाल पर तमिलनाडु के खिलाफ काम करने का आरोप
RNE Network.
चेन्नई में एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गयी जब एक छात्रा ने महामहिम राज्यपाल के हाथ से डिग्री लेने से साफ इन्कार कर दिया। छात्रा के इस निर्णय से सभी स्तब्ध रह गए मगर वो छात्रा अपने निर्णय पर अडिग रही।
इस तरह की घटनाएं देखने को बहुत कम मिलती है। तमिलनाडु की चेन्नई स्थित मनोनमनियम सुंदरनार यूनिवर्सिटी का यह मामला है। इस यूनिवर्सिटी का 32 वां दीक्षांत समारोह था और डिग्रियां बांटी जा रही थी। जो डिग्रियां बांटी जा रही थी उनमें पीएचडी की डिग्री भी शामिल थी।
32 वे इस दीक्षांत समारोह में पीएचडी स्कॉलर छात्रा जीन जोसेफ ने राज्यपाल आर एन रवि से डिग्री लेने से साफ इंकार कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख इस छात्रा जीन को आखिरकार वाइस चांसलर एन चंद्रशेखर के हाथों से डिग्री दिलवाई गयी, तब उसने डिग्री ले ली। जीन जोसेफ ने बाद में कहा कि राज्यपाल आर एन रवि तमिलनाडु के खिलाफ काम कर रहे है, इसलिए मैंने उनसे डिग्री नहीं ली।