{"vars":{"id": "127470:4976"}}

जन्नती दरवाजे से निकलने की सबमें होड़, ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का 814 वां उर्स, मजार शरीफ पर चादर पेश

 

RNE Network.

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 814 वें उर्स में रजब की पहली तारीख यानी सोमवार को अकीदतमंद उमड़ पड़े।  मजार शरीफ पर मखमली चादरें, गुलाब के फूल पेश करने का सिलसिला शुरू हो गया। 
 

अकीदतमंद में जन्नती दरवाजे से प्रवेश की होड़ रही। महफिलखाना में सूफियाना कलाम गूंजे। दरगाह दीवान के पुत्र सैयद नसीरूद्दीन ने मजार शरीफ पर ग़ुस्ल दिया। 814 वें उर्स के दौरान 26 दिसम्बर को जुमा होगा। उर्स के लिए कायड़ विश्राम स्थली में जायरीन का पहुंचना जारी है। कायड़ विश्राम स्थली में करीब 8 बड़े डोम और 200 से ज्यादा छोटे टेंट लगाए गए है।

केंद्र सरकार की ओर से चादर पेश:
 

उर्स में संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजूजू ने केंद्र सरकार की ओर से चादर पेश की। उन्होंने मुल्क में अमन चैन और भाईचारे की दुआ की।