सांवलिया सेठ को चांदी का पेट्रोल पंप चढ़ाया, चर्चा में आस्था, व्यापारी ने मनोकामना पूर्ण होने पर यह भेंट सांवलिया सेठ को दी
Jul 7, 2025, 09:06 IST
RNE Network.
भारत में हर मंदिर आस्था का केंद्र है और यहां भक्त अपनी आस्था के कारण सामर्थ्य के अनुसार भगवान को चढ़ावा भी चढ़ाते है। चितौड़गढ़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में तो हर माह करोड़ो का चढ़ावा आता है। सांवलिया सेठ के भक्त अपने व्यापार तक में सांवलिया सेठ की हिस्सेदारी रखते है और हर महीनें अपने लाभ का एक हिस्सा चढ़ाने इस मंदिर में आते है।
चितौड़गढ़ के श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों की आस्था का एक और अनोखा नजारा देखने को मिला। डूंगला के एक व्यवसायी मांगीलाल जारोली और उनके परिवार ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर भगवान सांवलिया सेठ को 10 किलो चांदी से बना हुआ पेट्रोल पंप भेंट किया। यह अनूठा चढ़ावा काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही है।