{"vars":{"id": "127470:4976"}}

विजय की रैली में भगदड़ की जांच सीबीआइ को सौंपी, इस रैली में हुई भगदड़ से 41 लोगों की मौत हुई थी

 

RNE Network.

तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम ( टीवीके ) की रैली में हुई भगदड़ की जांच अब सीबीआइ करेगी।
 

सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय चेतना को झकझोर देने वाली इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। भगदड़ में 41 मौतें हुई थी। कोर्ट ने जांच की निगरानी के लिए रिटायर्ड जज अजय रस्तोगी की अध्यक्षता में तीन सदस्यी समिति भी गठित की है। समिति में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी होंगे।