{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सांवलिया सेठ के दरबार में चढ़ावे ने तोड़े रिकॉर्ड, ढ़ावे की छह चरणों मे गिनती पूरी हुई, भक्तों की अटूट आस्था

 

RNE Network.

चितौड़गढ़ के सांवलिया सेठ के दरबार में भक्तों का चढ़ावा हर बार नये रेकॉर्ड बनाता है। कई व्यापारी अपने व्यापार में सांवलिया सेठ की हिस्सेदारी तय किये हुए है। इस वजह से वे हर महीनें उस हिस्सेदारी के अनुसार हुआ मुनाफा सांवलिया सेठ के दरबार मे चढ़ाने के लिए आते ही है।
 

ठीक इसी तरह व्यापार में बड़ा मुनाफा होने, मन्नत पूरी होने पर भी भक्त दिल खोलकर भंडार में चढ़ावा देते है। एक भक्त ने तो चांदी से बनी रिवाल्वर, गोली चढ़ाई। एक ने चांदी से बने लहसुन तक चढ़ाएं। भक्तों की सांवलिया सेठ में अटूट आस्था है।
 

इस बार सांवलिया सेठ के भंडार की गिनती गुरुवार को पूरी हुई। 23 जुलाई को खोले गए भंडार के छठे और अंतिम चरण की गिनती में 20. 85 लाख नकद प्राप्त हुए। कुल मिलाकर 22 करोड़ 22 लाख 76 हजार 77 रुपये की नकद राशि प्राप्त हुई है।