आरजीएचएस कार्ड घोटाला: 6 शिक्षक निलंबित, सरकार को लाखों का नुकसान, जांच में और नाम आ सकते सामने
RNE Network.
राजस्थान गवर्मेंट हेल्थ स्कीम के दुरुपयोग करने के मामले में शिक्षा विभाग ने सख्त कार्यवाही की है। जयपुर सहित प्रदेश के 6 शिक्षकों को आरजीएचएस कार्ड के गलत इस्तेमाल के लिए शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है।
इनमें जयपुर की वरिष्ठ अध्यापिका कुंबोदिनी मीणा के साथ करौली के दो और अलवर का एक शिक्षक शामिल है। शिक्षा विभाग को चिकित्सा विभाग से शिकायत मिली थी कि इन शिक्षकों ने अपने आरजीएचएस कार्ड का उपयोग न केवल परिवार, बल्कि रिश्तेदारों और परिचितों के इलाज के लिए भी किया।
जिससे सरकार को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ। इस मामले में शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक मंजू शर्मा ने बताया कि वित्तीय अनियमितताओं की सघन जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि कार्ड का दुरुपयोग किन निजी अस्पतालों में हुआ और कितने लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। दोषी पाए जाने पर और भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।