दो बच्चों की बाध्यता हटाने का विधि विभाग तैयार करेगा ड्राफ्ट, स्वायत्त शासन मंत्री ने इस आशय की दी है जानकारी
Nov 7, 2025, 12:20 IST
RNE Network.
प्रदेश में निकाय चुनाव लड़ने के लिए दो बच्चों की बाध्यता हटाने के लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए विधि विभाग को ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।
स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि दो बच्चों से ज्यादा होने पर अभी चुनाव नहीं लड़ सकते है, लेकिन कई जन प्रतिनिधि, नेता इस बाध्यता से रियायत देने की मांग कर रहे है। इसी कारण विधि विभाग को ड्राफ्ट के लिए कहा गया है। इसके बाद उच्च स्तर पर तय होगा कि बाध्यता हटाए या नहीं। बाध्यता हटाने के लिए अध्यादेश लाना होगा। नगरपालिका कानून में संशोधन किया जायेगा।