{"vars":{"id": "127470:4976"}}

जलालाबाद का नाम बदला, अब कहलाएगा परशुरामपुरी​​​​​​​,  केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद नाम बदलाव हुआ

 

RNE Network.

जिलों, सड़कों , रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बार उत्तर प्रदेश में एक जगह का नाम बदला गया है। यह जगह है उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का जलालाबाद। अब जलालाबाद ' परशुरामपुरी ' कहलायेगा।


उत्तर प्रदेश के नाम बदलने के इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। ' परशुरामपुरी ' नाम करने पर विप्र फाउंडेशन ने प्रसन्नता जाहिर की है। विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने खुशी का इजहार करते हुए परशुरामपुरी नाम रखने पर उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार का आभार जताया है।