' इस्लामपुर ' अब पहचाना जायेगा ' ईश्वरपुर ' के नाम से, नाम बदलने का सिलसिला अब भी बदस्तूर जारी है, महाराष्ट्र में नाम बदला
Jul 19, 2025, 08:52 IST
RNE Network.
विभिन्न राज्यों में नाम बदलने का जो सिलसिला आरम्भ हुआ वो अब भी बदस्तूर जारी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र आदि में अनेक जिलों, सड़कों, रेलवे स्टेशनों आदि के नाम बदलने की एक रिवायत चल पड़ी है। ये पिछले एक दशक से चल रही है। कई बड़े शहरों व रेलवे स्टेशनों तक के नाम बदले गये है।
अब फिर ताजा मामला महाराष्ट्र से है। महाराष्ट्र सरकार ने सांगली जिले के इस्लामपुर का नाम बदलकर ' ईश्वरपुर ' कर दिया है। यह घोषणा राज्य विधानसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन की गई। इस्लामपुर के एक शिव सेना नेता ने कहा कि नाम बदलने की मांग 1986 से की जा रही थी। उस मांग को देखते हुए इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया गया है।