{"vars":{"id": "127470:4976"}}

 देश की चर्चित जगहों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला जारी

 

RNE Network.

देश के अलग अलग राज्यों में प्रमुख स्थानों को बम से उड़ा देने की धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। ये धमकियां ईमेल के जरिये भेजी जा रही है और उनके कारण कई राज्यों की पुलिस की परेशानी बढ़ गई है।
 

पहले केरल के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने का इमेल मिला।फिर स्वर्ण मंदिर को इसी तरह की धमकी मिली। इस मंदिर को दो बार धमकी के ईमेल मिल गए। वहां भीतर व बाहर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए है। उसके बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिला।
 

अब मुंबई के गिरगांव इलाके में इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिला है। पुलिस एवं बम निरोधक दस्ते को मंदिर परिसर की तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है।