{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सांवलिया सेठ के भंडार की राशि 18.31 करोड़ तक पहुंची, तीसरे चरण की गणना पूरी, भक्तों में है सेठ के प्रति गहरी आस्था

 

RNE Network.

चितौड़गढ़ के मंडफिया स्थित श्रीसांवलिया सेठ के दरबार मे खोले गए भंडार की गिनती बुधवार को तीसरे चरण में पूरी हुई। 
 

मंदिर बोर्ड अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव और अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मंदिर की मुख्य निष्पादन अधिकारी प्रभा गौतम की उपस्थिति में हुई गिनती में तीसरे चरण से एक करोड़ 65 लाख 70 हजार रुपये नकद प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 18 करोड़ 31 लाख 20 हजार रुपये की भेंट राशि प्राप्त हुई। इससे पहले 20 सितम्बर को शुरू हुई भंडार की गिनती दो चरणों मे 16 करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपये नकद प्राप्त हुए। 
 

इन तीनों चरणों की राशि को मिलाकर इस बार भंडार से अब तक 18 करोड़ 31 लाख 20 हजार रुपये की रिकॉर्ड नकद राशि प्राप्त हुई है।