अमरनाथ यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में जोश, जयकारे लग रहे, 10 वें दिन 19020 लोगों ने किए भोले के दर्शन
RNE Network.
आस्था के आगे आतंक बेबस होता अमरनाथ तीर्थयात्रा में साफ दिख रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी अमरनाथ गुफा में आकर बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों की संख्या कम नहीं हो रही। उनका जोश तो देखने लायक है।
अमरनाथ यात्रा के 10 वें दिन 19020 तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये। अब तक 1.82 लाख श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आ चुके है। अमरनाथ यात्रा कुल 38 दिन तक चलेगी।
इस बार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यात्रा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किये हुए है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात है। ड्रोन भी लगातार यात्रा पर नजर रखे हुए है। बीएसएफ के जवानों का जज्बा भी देखने लायक है। जवान हर तीर्थ यात्री की सेवा करने में जुटे हुए है। तीर्थ यात्रियों के पांवों की मालिस करने तक की सेवा जवान कर रहे है ताकि बाबा बर्फानी के भक्त गुफा तक आसानी से पहुंच सके।