{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Sanwaliya Seth Mandir: तीसरे चरण की गणना आज होगी, पहले चरण में 12.35 करोड़ निकले थे

 

RNE Network.

चितौड़गढ़ के कृष्णधाम भगवान श्रीसांवलिया सेठ के भंडार की शेष रही राशि की गिनती का दूसरा चरण कल पूरा हुआ। 19 नवम्बर को खोले गए इस भंडार के दूसरे चरण की गिनती में 8 करोड़ 54 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई।
 

इससे पहले प्रथम चरण की गिनती में 12 करोड़ 35 लाख रुपये नकद प्राप्त हुए थे। इन दोनों चरणों की गिनती को मिलाकर श्री सांवलिया सेठ के खजाने से अब तक कुल 20 करोड़ 89 लाख रुपये की नकदी निकल चुकी है।
शेष रही राशि की गिनती का तीसरा चरण शनिवार को होगा। भंडार गिनती के कार्य में मंदिर बोर्ड सदस्य पवन तिवारी, मंदिर एवं संपदा प्रभारी भेरुगिरि गोस्वामी सहित मंदिर एवं विभिन्न बैंकों के कर्मचारी उपस्थित रहे।