{"vars":{"id": "127470:4976"}}

पक्षी से टकराने के कारण विमान में खराबी, लैंडिंग करानी पड़ी, इंडिगो का यह विमान पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए जा रहा था

 

RNE Network.

इन दिनों हवाई सेवाओं को लेकर कई तरह की बाधाओं के कारण विमानों की या तो एमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही है या फिर उनकी उड़ान को रद्द किया जा रहा है। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी काफी सख्त हो गया है।
 

एक तरफ जहां हवाई पट्टियों को लेकर मंत्रालय ने जांच के बाद विशेष निर्देश जारी किए है वही दूसरी तरफ उड़ान से पहले विमान की तकनीकी जांच के लिए भी खास व्यवस्थाएं दी है। मगर अब पक्षी के विमान से टकराने को तो रोका नहीं जा सकता।
 

पटना से कल बुधवार को दिल्ली के लिए उड़े इंडिगो के विमान की कुछ देर बाद वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई गयी। विमान से पक्षी टकराने के बाद इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। विमान के सभी 175 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित ही है।