{"vars":{"id": "127470:4976"}}

पूर्व सैनिकों को अब घर बैठे मिलेगी ईसीएचएस दवाओं की सुविधा, कल शुक्रवार से ये योजना देश भर में लागू हुई

 

RNE Network.

पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना ( ईसीएचएस ) से जुड़े पूर्व सैनिकों को अब डाक से अपने घर तक दवा की डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। 
 

पायलट योजना सफल होने के बाद डाक विभाग ने कल शुक्रवार से देश भर में यह योजना लागू कर दी। संचार मंत्रालय के अनुसार पूर्व सैनिक विभाग के सहयोग से शुरू की गई यह सेवा ईसीएचएस के पोलीक्लीनिकों में उपलब्ध न होने वाली दवाओं के उठाव, बुकिंग, ट्रांसमिशन व डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा प्रदान करेगी। 
 

इसके तहत ईसीएचएस पोलीक्लीनिकों में स्थित ग्राम स्तरीय उद्यमियों के कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से दवाओं की खरीद और पैकेजिंग की जायेगी। वितरण डाक विभाग के नेटवर्क से होगा। 
 

देश भर में 458 ईसीएचएस स्थानों की मैपिंग का काम पूरा हो गया है। योजना का पायलट परीक्षण 31 जुलाई से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में किया गया था।