India-New Zealand match : भारत-न्यूजीलैंड मैच की टिकट बिक्री 3 से होगी शुरू, तीन साल से ज्यादा के बच्चे का लगेगा टिकट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वन डे क्रिकेट सीरिज का एक मैच इंदौर में खेला जाएगा। इंदौर में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री की तैयारी शुरू कर दी है। 19 जनवरी हो इंदौर स्टेडियम में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच में मैच की टिकट की बिक्री की शुरुआत तीन जनवरी से होगी।
टिकट बिक्री के लिए स्टेडियम में प्रवेश सुबह पांच बजे से शुरू होगी। भारत व न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच की टिकट आनलाइन भी खरीद सकते है। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यू. डिस्ट्रिक. इन साइट पर उपलब्ध होगे। तीन वर्ष से अधिक आयु के बच्चे को भी प्रवेश टिकट के माध्यम से दिया जाएगा।
इंदौर क्रिकेट मैच की टिकट दर
साउथ पैवेलियन (लोअर) 5,500 रुपए
साउथ पैवेलियन (फर्स्ट फ्लोर) 7000 रुपए
साउथ वैवेलियन (सेकंड फ्लोर) 6500 रुपए
साउथ पैवेलियन (थर्ड फ्लोर) 5000 रुपए
ईस्ट स्टैंड (लोअर चेयर) 800 रुपए
ईस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम 1250 रुपए
ईस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर रेग्लुयलर 1100 रुपए
ईस्ट स्टैंड सेकंड फ्लोर 1000 रुपए वेस्ट स्टैंड लोअर पेयर 900 रुपए 1500 रुपए तेस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर प्रीमियर स्वागत।