{"vars":{"id": "127470:4976"}}

दिल्ली विधानसभा का सत्र रद्द, अगली बैठक 27 मार्च को होगी

 
आरएनई, नेशनल ब्यूरो दिल्ली विधानसभा का आज बुलाया गया विशेष सत्र स्थगित कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये विशेष सत्र बुलाया था। विधानसभा का स्थगित विशेष सत्र अब 27 मार्च को आयोजित होगा। सत्र आरम्भ होने से पहले ही ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। कोर्ट ने ईडी को 6 दिन का रिमांड भी दे दिया। हालांकि केजरीवाल ने कहा है कि वे सीएम पद से त्यागपत्र नहीं देंगे। जेल से ही दिल्ली सरकार चलायेंगे।