{"vars":{"id": "127470:4976"}}

हेरिटेज ट्रेन से वादियों का नजारा ले सकेंगे पर्यटक,  विंध्याचल पर्वतमाला का सफर

रतलाम मंडल द्वारा 10 जुलाई को पातालपानी-कालाकुंड-पातालपानी ट्रैक पर हेरिटेज ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा
 

रेलवे मानसून में पर्यटकों को चोरल की वादियों के सुहाने सफर की सौगात फिर देने जा रहा है। बारिश में प्राकृतिक नजारों को निहारने के लिए प्रदेश की पहली हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा 10 जुलाई को पातालपानी-कालाकुंड-पातालपानी ट्रैक पर हेरिटेज ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सप्ताह में तीन दिन संचालन होगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर सप्ताह के अन्य दिनों में भी ट्रेन का संचालन किया जा सकता है।

पहले महू से यह ट्रेन चलाई जाती थी, लेकिन इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज का काम होने से अब ट्रेन को पातालपानी से कालाकुंड के लिए चलाया जा रहा है। पिछले साल इंदौर से पातालपानी तक ट्रेन कनेक्टिविटी पर चर्चा हुई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस बार भी इंदौर से पातालपानी की ट्रेन की कनेक्टिविटी की तैयारी नहीं दिख रही है। यात्रियों को सड़क मार्ग से पातालपानी जाना होगा। इसके बाद ट्रेन में सवार हो सकेंगे।

पश्चिम रेलवे ने अभी किराये को लेकर निर्णय नहीं लिया है। बीते वर्षा पातालपानी से कालाकुंड के बीच करीब 10 किमी के सफर की शुरुआत पातालपानी रेलवे स्टेशन से सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर होती थी। विस्टाडोम एसी सीट के लिए 265 रुपए और नॉन एसी चेयर कार के लिए 20 रुपए प्रति यात्री किराया लिया जा रहा था।

विंध्याचल पर्वतमाला का सफर

हेरिटेज ट्रेन से सैलानी पातालपानी से कालाकुंड तक विंध्याचल पर्वतमाला का लुत्फ उठा सकेंगे। इसमें पातालपानी स्टेशन, पातालपानी वाटर फॉल, वैली ब्रिज, कालाकुंड शामिल हैं। यह ट्रेन मार्ग में चार टनल से होकर गुजरती है, जिससे सफर का रोमांच दोगुना हो जाता है। सफर में ट्रेन कई प्रमुख स्पॉट पर ठहरती है, ताकि सैलानी ट्रेन से बाहर आ सकें।