बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और अर्टिगा में आमने-सामने टक्कर, 6 की मौके पर मौत, 2 घायल
Updated: Nov 4, 2025, 11:16 IST
RNE Network.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देवा-फतेहपुर मार्ग पर बिशुनपुर कस्बे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर प्लेट वाली अर्टिगा कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।