{"vars":{"id": "127470:4976"}}

वंदेभारत ट्रेन से टकराए दो ऊंट, मौके पर मौत, मरम्मत के बाद जोधपुर से रवाना हुई वंदेभारत

 

RNE Network.

साबरमती से जोधपुर की तरफ जा रही वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार रात फालना स्टेशन के करीब दो ऊंट ट्रेन के आगे आ गए। जिससे दोनों ऊंटों की मौत हो गयी व ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
 

इस दौरान करीब 13 मिनट तक ट्रेन वहां खड़ी रही। इस बीच दोनों ऊंटों को वहां हटाकर ट्रेन को फालना के लिए रवाना किया गया। हादसे में ट्रेन का नोजकॉर्न क्षतिग्रस्त हो गया एवं वाइपर कवर टूट गये। मेन विंडो ग्लास में भी क्रैक आ गया। हालांकि ट्रेन निर्धारित समय 22.48 बजे जोधपुर पहुंची। इसके बाद रात्रि में ही इंजन की मरम्मत के बाद ट्रेन शनिवार सुबह साबरमती के लिए रवाना हो सकी।