{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Russian Women Help: दो सरकारी कर्मचारियों ने इस रूसी महिला को सुरक्षित निकाला

 रूसी महिला की बाइक नाले में फंसी, पटवारी और शिक्षक ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
 

RNE Himachal pardesh.
 

मनाली से गोवा जा रही पर्यटक की मुश्किल घड़ी में हिमाचल की मेहमाननवाजी बनी सहारा, स्थानीय मदद से बचाई जान।
 

दरअसल उपमंडल नालागढ़ के भयुँखरी गांव के पास एक साहसी घटना ने हिमाचल प्रदेश की मेहमाननवाजी की मिसाल पेश की। रूस की रहने वाली एक विदेशी महिला, जो मनाली से बाइक पर गोवा की ओर जा रही थी, भयुँखरी नाले में बुरी तरह फंस गई। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के पटवारी और एक स्थानीय शिक्षक ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत की और महिला को नाले से सुरक्षित बाहर निकाला। 
 

यह घटना बिलासपुर के इलाके के पास घटी, जहां महिला की बाइक नाले में धंस गई थी।महिला ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि अगस्त माह में वह मनाली घूमने गई थीं। वहां से बाइक पर यात्रा शुरू की और बिलासपुर होते हुए नालागढ़ की ओर बढ़ीं। अचानक नाले के पास पहुंचते ही उनकी बाइक फिसल गई और वे खुद भी फंस गईं। उन्होंने कहा, "मैं घबरा गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की। पटवारी साहब और टीचर सर ने अपनी जान जोखिम में डालकर मुझे बचाया। हिमाचल के लोगों का दिल बहुत बड़ा है, मैं उनके प्रति आभारी हूं।" 
 

रेस्क्यू के बाद महिला नालागढ़ से चंडीगढ़ होते हुए गोवा के लिए रवाना हो चुकी हैं।
 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मानसून के दौरान पहाड़ी इलाकों में नाले और सड़कें खतरनाक हो जाती हैं, खासकर बाइकर्स के लिए। पटवारी ने कहा, "जैसे ही हमें खबर मिली, हम टीम के साथ पहुंचे। महिला सुरक्षित थी, लेकिन बाइक को निकालने में काफी मेहनत लगी। पर्यटकों को सावधानी बरतनी चाहिए।" यह घटना हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र में सतर्कता की जरूरत पर जोर देती है, जहां विदेशी सैलानी अक्सर साहसिक यात्राएं करते हैं।महिला की यह यात्रा न केवल उनकी साहसिकता को दर्शाती है, बल्कि स्थानीय सहयोग से बनी एक प्रेरणादायक कहानी भी। हिमाचल पुलिस और प्रशासन ने पर्यटकों को मौसम और सड़क स्थिति की जांच करने की सलाह दी है।