{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Hong Kong में बड़ा विमान हादसा : दुबई से उड़ान भर कर Hong Kong एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त "कार्गो विमान" फिसल कर पानी में गिरा, 2 की मौत

 

RNE Network.
 

हांगकांग में आज सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जब दुबई से आ रहा एक कार्गो प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा। यह घटना हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानीय समयनुसार सुबह करीब 3:50 बजे हुई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस हादसे में रनवे के पास मौजूद एक वाहन से विमान के टकराने की आशंका है, जिसमें वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई। 
 

हालांकि, विमान में मौजूद चारों क्रू सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया है। यह विमान एमिरेट्स का था, जिसे एक टर्किश कंपनी ऑपरेट कर रही थी। इस घटना के बाद एयरपोर्ट के उत्तरी रनवे को बंद कर दिया गया है, जबकि बाकी दो रनवे से विमानों का संचालन जारी है।