सोशल मीडिया पर कंटेंट की निगरानी करेगी केंद्र की फैक्ट चेक यूनिट,अधिसूचना जारी
Mar 21, 2024, 11:26 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर कंटेंट की निगरानी के लिए बुधवार को फैक्ट चेक यूनिट के गठन की अधिसूचना जारी कर दी। संशोधित आईटी नियमों के तहत यूनिट का गठन किया गया है। सरकार का कहना है कि इसका मकसद भ्रामक जानकारियों पर लगाम लगाना है। हालांकि कई पत्रकारों और जानकारों ने आशंका जताई है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सरकार की आलोचना करने वाले मीडिया की स्वतंत्र रिपोर्टिंग पर बंधन की कोशिश है।