UPSC Result : UPSC ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज का फाइनल परिणाम किया जारी, 535 उम्मीदवारों का हुआ चयन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा मंगलवार को कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS-I) 2025 का परिणाम को जारी कर दिया। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों में खुशी की लहर दिखाई दी। रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा पिछले दिनों साक्षात्मकार व मेडिकल जांच की गई थी। जहां पर इसको पास करने वाले उम्मीदवारों को फाइनल लिस्ट में शामिल किया गया है।
इन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट जैसी कड़ी परीक्षा प्रक्रियाओं को पार किया। आयोग की मेरिट लिस्ट के अनुसार 535 उम्मीदवार का चयन किया गया। इसमें 473 पुरुष और 62 महिलाएं को शामिल किया गया है। अब यह सफल उम्मीदवार भारतीय सेना के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में प्रवेश के योग्य पाए गए हैं। पुरुष उम्मीदवारों का चयन 123वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स के लिए किया गया है, जबकि महिला उम्मीदवार 37वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (नॉन-टेक्निकल) कोर्स में प्रवेश पाएंगी। UPSC ने स्पष्ट किया है कि यह परिणाम
लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जहां उनकी नेतृत्व क्षमता, मानसिक मजबूती, पर्सनैलिटी और टीम वर्क का मूल्यांकन किया गया। इसके बाद मेडिकल टेस्ट द्वारा उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस की पुष्टि की गई। हालांकि आयोग ने यह भी बताया कि चयनित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अभी अस्थायी (प्रोविजनल) है और सभी दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों की पुष्टि के बाद ही अंतिम रूप से सुनिश्चित होगी।
किसी भी स्तर पर दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘What’s New’ सेक्शन में “Final Result: Combined Defence Services Examination (I), 2025 (OTA)” लिंक पर क्लिक करें। यह पीडीएफ फाइल सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम सहित उपलब्ध कराएगी।
उम्मीदवारों को सुझाव दिया गया है कि भविष्य के लिए इस पीडीएफ को डाउनलोड और सुरक्षित रखा जाए। यह परिणाम न केवल सेना में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भारतीय रक्षा बलों में सक्षम और योग्य अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता को भी दर्शाता है।