अमेरिका ने रूसी टैंकर पर सवार 3 भारतीयों को छोड़ा, अटलांटिक महासागर में तेल टैंकर जब्त किया गया था
Jan 13, 2026, 10:04 IST
RNE Network.
अमरीकी सुरक्षा बलों ने पिछले हफ्ते अटलांटिक महासागर में जब्त किए रूसी जहाज पर मौजूद तीनों भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया है।
तीनों उस जहाज पर चालक दल में थे, जिसे अमेरिकी बलों ने अपने कब्जे में लिया था। इन्हीं में एक हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के 26 वर्षीय मर्चेंट नेवी अधिकारी रक्षित चौहान के परिवार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षित की सुरक्षित घर वापसी की अपील की थी। मां रीता देवी ने बताया कि 19 फरवरी को उसकी शादी है।