{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अभी स्थगित ही रहेगी वैष्णो देवी यात्रा, मौसम व सुरक्षा चिंता के कारण यात्रा शुरू नहीं की जा रही

 

RNE Network.

माता वैष्णो देवी की यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को अभी धीरज रखना होगा। अभी उनको यात्रा की अनुमति नहीं मिल सकेगी। अनेक भक्त माता वैष्णो देवी की यात्रा कर दर्शन करने को आतुर है, मगर अभी उनको इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा।
 

पहले बीते कल से यात्रा पुनः प्रारम्भ करने का विचार हुआ था, मगर फिर इसकी अनुमति नहीं दी गयी। मौसन व सुरक्षा चिंताओं के कारण माता वैष्णों देवी यात्रा लगातार 20 वें दिन भी शुरू नहीं हो सकी। पहले यात्रा कल रविवार से शुरू होने वाली थी लेकिन भवन और ट्रेक पर लगातार बारिश के कारण इसे टाल दिया गया है। अब मौसम सही होने पर ही यात्रा को फिर से शुरू करने पर विचार किया जायेगा