{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Helicopter Service : बाबा खाटूश्याम के दर्शन के लिए मिलेगी वीपीआई सुविधा, हेलिकॉप्टर के साथ मिलेगा लग्जरी होटल व खान की सुविधा 

दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से खाटूश्याम के लिए 23 अगस्त से शुरू होगी हेलिकॉप्टर की सुविधा 
 
 

बिजनेस में व्यस्त होने के कारण बाबा खाटूश्याम के दर्शन नहीं करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जहां पर बाबा खाटूश्याम के दर्शन कुछ ही घंटों में करके वापस लौट सकेंगे। इसके लिए खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए वीपीआई दर्शन करने की सुविधा की शुरुआत की है।

इस वीआईपी सुविधा के तहत श्रद्धालु को हेलिकॉप्टर के साथ लग्जरी होटल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बेहतर खाना भी दिया जाएगा। हेलिकॉप्टर से बाबा खाटूश्याम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पैकेज भी निर्धारित कर दिया गया है। इस वीआईपी दर्शन की सुविधा की शुरुआत 23 अगस्त से हो जाएगी।

जहां पर दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से 23 अगस्त से हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है। जहां पर रोहिणी दिल्ली से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद श्रद्धालु को दर्शन करके वापस लौटने में लगभग साढ़े छह घंटे ही लगेंगे और इससे उसके समय की बचत हो जाएगी। इसके कारण ज्यादा व्यस्त रहने वाले लोग भी कुछ ही घंटों में बाबा खाटूश्याम के दर्शन करके वापस लौट सकेंगे। 

हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने वाली कंपनी स्यंदन एविएशन ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा बाबा खाटूश्याम के दर्शन करने की सुविधा 23 अगस्त से शुरू कर दी है। यह सुविधा राउंड ट्रिप होगी। इस यात्रा के दौरान करीब साढ़े छह घंटे में श्रद्धालु दोनों मंदिरों के दर्शन कर वापस आ सकते हैं। इसमें कंपनी द्वारा दिल्ली से खाटूश्याम आने जाने का कुल दूरी 700 किलोमीटर निर्धारित की गई है। 

हेलिकॉप्टर सेवा के लिए इतना आएगा खर्च 

हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने वाली कंपनी स्यंदन एविएशन के अनुसार दिल्ली से खाटूश्याम मंदिर जाने के लिए आने जाने का एक व्यक्ति का किराया 95 हजार रुपए रखा गया है, जिसमें हेलीपैड से मंदिर तक आने-जाने की सुविधा, दर्शन से पहले तरोंताजा होने के लिए होटल रूम, सात्विक खाना और दोनों धार्मिक स्थलों पर वीआईपी दर्शन व प्रसाद की सुविधा भी दी जाएगी।

हेलिकॉप्टर सेवा का टाइट टेबल किया निर्धारित 

एविएशन कंपनी द्वारा हेलिकॉप्टर सेवा का टाइम टेबल निर्धारित किया गया है। इसके तहत 23 अगस्त को पहली उड़ान सेवा सुबह 9.30 बजे दिल्ली से खाटूश्याम मंदिर के लिए रवाना होगी। इसमें विशेष रूप से आमंत्रित विशिष्ट अतिथि सवार होंगे।

स्यंदन एविएशन के प्रबंध निदेशक अभिनव सहाय ने कहा कि भारत में सड़क मार्ग से धार्मिक यात्रा करने में अक्सर घंटों लग जाते हैं। हम इसे बदल रहे हैं। खाटू श्याम और सालासर बालाजी की यात्रा में लगने वाले 16 से 24 घंटे के समय की जगह श्रद्धालु अब सिर्फ छह घंटे में भगवान का आशीर्वाद लेकर आराम से घर लौट सकते हैं।