{"vars":{"id": "127470:4976"}}

माल्या के साथ पार्टी करते ललित बोले, हम भारत के सबसे बड़े भगोड़े, एक तरह से उनको भारत लाने की बातों को चुनोती

 

RNE Network.
 

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और भगोड़े ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो मंगलवार को वायरल हो गया। इस वीडियो में वह बैंक लोन फ्राड के आरोपी विजय माल्या के साथ पार्टी करते नजर आए।


इस दौरान वह तंज करते हुए कह रहे थे कि हम दो भगोड़े है, भारत के सबसे बड़े भगोड़े। ललित मोदी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए भड़काऊ कैप्शन भी लिखा-- मुझे इंटरनेट पर फिर से कुछ ऐसा करना है कि हंगामा मच जाए। लो अपना दिल जलाओ। यह वीडियो लंदन में विजय माल्या के 70 वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित पार्टी का बताया जा रहा है, जिसमें माल्या के कई उद्योगपति मित्र भी शामिल है। 

 

मामले पर सुनवाई 12 फरवरी को:
 

मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या की याचिका पर सुनवाई करते हुए सवाल उठाया कि व्यवसायी भारत लौटने की योजना कब बना रहे है।
 

जस्टिस चंद्रशेखर व जस्टिस गौतम अंकड की कोर्ट ने स्पष्ट संकेत दिया कि जब तक वह न्यायालय के अधिकार क्षेत्र के समक्ष पेश नहीं होंगे तब तक कोर्ट उनकी भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम को चुनोती देने वाली याचिका पर विचार नहीं करेगी। मामले में अब 12 फरवरी 2026 को सुनवाई होगी।