एनआइए केस में गिरफ्तार महिला के पास चेन्नई में वोटर आईडी, प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा
RNE Network.
प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर एक श्रीलंकाई नागरिक की भारतीय वोटर आईडी पर आपत्ति जताई है।
यह महिला एनआइए के एक मामले में गिरफ्तार हो गयी थी, जिसमें एलटीटीई को पुनर्जीवित करने के प्रयासों का आरोप है। एजेंसी ने महिला की वोटर आईडी रद्द करने की मांग की है। ईडी ने इसी को भेजे पत्र में बताया कि लेच्चूमनन मैरी फ्रांसिस्का ने भारतीय नागरिकता के कई दस्तावेज धोखाधड़ी से हासिल किए, जबकि वह श्रीलंका की नागरिक है।
फ्रांसिस्का को 2021 में चेन्नई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था, जब वह भारतीय पासपोर्ट के जरिये यात्रा कर रही थी। वह दिसम्बर 2019 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी और उसके बाद ओवरस्टे पर थी। एनआइए की चार्जशीट के मुताबिक फ्रांसिस्का ने एलटीटीई नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने का प्रयास किया।
मुंबई स्थित बैंक खाते से 42 करोड़ रुपये निकालने के लिए खुद को एक भारतीय नागरिक की वैद्य उत्तराधिकारी के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही पकड़ ली गयी।