{"vars":{"id": "127470:4976"}}

एक्स ने ग्रोक पर आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने पर लगाई रोक, वैश्विक स्तर पर भारी विरोध के चलते लिया गया है निर्णय

 

RNE Network.

वैश्विक स्तर पर भारी विरोध व जांच के बाद एलन मस्क की कम्पनी एक्सएआइ ने तकनीकी उपाय लागू करते हुए ग्रोक के ' स्पाइसी मोड ' में वास्तविक लोगों की तस्वीरों को उत्तेजक पोशाक में बदलने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
 

कम्पनी ने तस्वीर निर्माण और संपादन की सुविधा को केवल सशुल्क ( पेड ) ग्राहकों तक सीमित कर दिया है। ताकि दुरुपयोग करने वालों को आसानी से ट्रेक किया जा सके और जवाबदेही तय हो सके। कम्पनी ने घोषणा की है कि उसका एआइ चैटबॉक्स ग्रोक उन देशों या क्षेत्रों में वास्तविक लोगों की तस्वीरों को बिकिनी, अंडरवियर या अन्य उत्तेजक कपड़ों में संपादित नहीं कर पायेगा, जहां ऐसा करना गैरकानूनी है।
 

मस्क ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। एक्सएआइ ने पहले ही इमेज जनरेशन को पेड सब्सक्राइबर्स तक सीमित कर दिया है और यह सेफगार्ड लैप्स को ठीक करने की कोशिश है। मस्क ने दोहराया कि ग्रोक अवैध अनुरोधों को अस्वीकार करने के लिए प्रोग्राम्ड है और यूजर्स को कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।