{"vars":{"id": "127470:4976"}}

फास्टैग न होने पर नहीं देना होगा दोगुना टैक्स, देश भर में 15 नवम्बर से चालू  होगी नई सुविधा

 

RNE Network.

नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया ( एनएचएई ) ने जयपुर - दिल्ली राजमार्ग सहित देश भर के टोल प्लाज़ाओं पर यात्रियों को बड़ी राहत दी है। 

अब फास्टैग ब्लॉक, खराब होने या उसमें बैलेंस समाप्त होने की स्थिति में वाहन चालकों को दोगुना टोल टैक्स नहीं देना होगा। एनएचएआई की नई अधिसूचना के अनुसार ऐसी स्थिति में केवल 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लिया जायेगा, बशर्ते भुगतान यूपीआई ( डिजिटल माध्यम ) से किया जाये। 
 

पहले फास्टैग न होने पर या बैलेंस खत्म होने पर वाहन चालकों से दोगुना टोल टैक्स वसूला जाता था।