{"vars":{"id": "127470:4976"}}

जर्जर हो चुकी 212 स्कूल नजदीकी विद्यालयों में शिफ्ट होंगी, अवकाश खत्म होते ही शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

 

RNE Bikaner.

प्रदेश में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के 212 जर्जर विद्यालय भवनों को अस्थायी रूप से नजदीकी सुरक्षित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिफ्ट किया जायेगा। 

विभाग ने जर्जर स्कूलों की सूची तैयार कर ली है। शीतकालीन अवकाश के दौरान यह प्रक्रिया प्रस्तावित थी। लेकिन स्टाफ के अवकाश पर होने के कारण अब यह कार्य अवकाश समाप्त होते ही आरम्भ कर दिया जाएगा। 
 

जर्जर भवन वाले प्राथमिक विद्यालय जिनका नामांकन 14 या उससे कम और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनका नामांकन 29 या उससे कम है, उनके विद्यार्थियों को निकटतम विद्यालय की उसी कक्षा के साथ शिक्षण कार्य मे शामिल किया जाएगा, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो। 
 

प्रदेश भर में शिक्षा विभाग ने 502 जर्जर भवनों वाले विद्यालयों की पहचान की थी। 212 स्कूलों को नजदीकी सुरक्षित विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा। 290 विद्यालयों को फिलहाल उनके मौजूदा भवनों में ही संचालित किया जाएगा।
 

बीकानेर के 11 स्कूल शिफ्ट होंगे:
 

बीकानेर जिले के 11 जर्जर भवनों वाले विद्यालयों को नजदीकी सुरक्षित विद्यालयों में स्थानांतरित किया जायेगा। इनमें महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वार्ड 3 जैतपुर, कपुरीसर, रावनसर, नापासर, बादनू, देराजसर, धनेऊ, पूनरासर, राजेडू, वार्ड 9 अगुणावास उदासर और भगवानपुरा विद्यालय शामिल है।