{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सार्वजनिक निर्माण विभाग में 4 पदों के लिए भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

 
आरएनई, स्टेट ब्यूरो राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही विभिन्न भर्तियों की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया। पहले से तय भर्तियों की परीक्षाएं आरम्भ कर दी गई है। लोक सेवा आयोग, अजमेर के तत्त्वावधान में सहायक परीक्षण अधिकारी भर्ती - 2024 के ऑनलाइन आवेदन भरने का काम आज गुरुवार से आरम्भ होगा। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग में सहायक परीक्षण अधिकारी के 4 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।