{"vars":{"id": "127470:4976"}}

जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ हुई, परीक्षा 18 मई को दो पारियों में आयोजित होगी

 
RNE Network. तैयारी कर लें। जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने के ईच्छुक छात्र - छात्राओं के लिये ये जानना जरूरी है कि उनकी परीक्षा की तारीख भी तय हो गई है और उस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी आरम्भ हो गई है। आवेदन भरकर वे परीक्षा में जुटे, इसका समय आ गया है। जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए बुधवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस वर्ष यह परीक्षा आइआइटी कानपुर की तरफ से आयोजित की जायेगी। परीक्षा 18 मई को दो पारियों में आयोजित होगी। दोनों पारियां तीन - तीन घन्टे की होगी। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक व दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी।