शहरी निकायों में सफाईकर्मी भर्ती के लिए आवेदन 6 तक
Oct 28, 2024, 12:37 IST
RNE Network सफाईकर्मी भर्ती के 23820 पदों के लिए प्रदेश के 185 निकायों से आवेदन लिया जा रहा है। इस भर्ती के लिए 6 नवम्बर तक आवेदन किये जा सकेंगे। स्वायत्त शासन विभाग के अनुसार राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मियों की भर्ती के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत किया जायेगा, जिससे नगरों में स्वच्छता मानकों को और भी बेहतर किया जा सके। राज्य के सफाई कर्मियों के लिए यह एक अवसर है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए , अभ्यर्थियों को विभाग के ऑनलाइन पोर्टल अथवा एस एस ओ से लाग किया जा सकेगा। लॉग इन करने के बाद सिटीजन एप्स में उपलब्ध रिकरुमेन्ट पोर्टल का चयन कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।