{"vars":{"id": "127470:4976"}}

क्लास 5 वीं व 8 वीं की पूरक परीक्षाओं के आवेदन 7 से, पूरक परीक्षा के आवेदन विद्यालय स्तर पर ही भरे जायेंगे

 

RNE Bikaner.

कक्षा 5 वीं व 8 वीं के उन विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है जो मुख्य परीक्षा में ई ग्रेड प्राप्त है या परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे। ऐसे परीक्षार्थियों के पूरक परीक्षा के लिए  आवेदन 7 से 12 जुलाई तक लिए जाएंगे।
 

पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, यह आवेदन विद्यालय स्तर पर ऑफलाइन भरे जाएंगे।  पात्र विद्यार्थियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर अपने संस्था प्रधान को जमा कराने होंगे। संस्था प्रधान सभी भरे हुए आवेदन पत्रों को 15 जुलाई तक सम्बंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराएंगे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने अपने ब्लॉक के समस्त आवेदन 16 जुलाई को डाइट में जमा कराएंगे।
 

डाइट  से इन सभी आवेदन पत्रों की जांच 19 जुलाई तक पूरी की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद डाइट अपने जिले के पात्र पूरक परीक्षार्थियों की पीडीएफ फाइल 21 जुलाई तक पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं को भेजेगी। मूल आवेदन पत्र डाइट में सुरक्षित रखे जाएंगे। पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा 2025 में आवंटित मूल नामांकन संख्या ही मान्य होगी।  कोई नया नामांकन नहीं किया जायेगा।