{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner : शिक्षक संघ प्रगतिशील का सम्मेलन पेंशनर समाज भवन में होगा

 
RNE Bikaner. राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का 63 वां जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन पेंशनर समाज भवन, पुराने कोष कार्यालय के सामने, कचहरी परिसर,बीकानेर में दिनांक 25 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर 2024 को होगा सम्मेलन के मुख्य अतिथि और शिक्षाविदों को निमंत्रण दिया जा चुका है। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम दिन शिक्षा में गुणात्मक सुधार और नवाचार पर शिक्षक और शिक्षार्थी विषय पर चर्चा होगी। इसमें शिक्षा में किस तरह से नवाचार करें जिससे कि शिक्षा रोजगारोन्मुखी हो। इसके साथ ही छात्र का सर्वांगीण विकास कैसे हो, सरकारी विद्यालयों की ओर अभिभावकों का ध्यान आकर्षक कैसे हो, सरकारी विद्यालयों में उच्च क्वालिटी के शिक्षक उपलब्ध करवाने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।