{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner: मेजर ध्यानचंद की जयंती पर फैकल्टी, स्टाफ और छात्र-छात्राओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत

 

RNE Bikaner.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, भारत सरकार और राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के निर्देशानुसार, सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 का आयोजन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में उत्साहपूर्वक किया मनाया गया।

 महाविद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. रेखा आचार्य तथा नोडल अधिकारी (खेल) डॉ. बी. के. बिनावरा के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर फैकल्टी, स्टाफ, और छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित व्यायाम व खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। 

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के फिट इंडिया मिशन के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में आगामी दिनों में भी विविध खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।