माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया विस्तृत कार्यक्रम, 8 अगस्त तक चलेगी पूरक परीक्षाएं
Jul 30, 2025, 09:53 IST
RNE Network.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की दसवीं - बाहरवीं की पूरक परीक्षाओं की तिथि बोर्ड ने तय कर दी है। इन कक्षाओं की पूरक परीक्षाएं 6 से 8 अगस्त तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी।
विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार बोर्ड कार्यालय में एक अगस्त से कंट्रोल रूम शुरू होगा। परीक्षा कार्यक्रम को सम्बंधित शाला प्रधान पूर्व प्रदत्त आईडी व पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते है।