{"vars":{"id": "127470:4976"}}

ICAI के सदस्य धीरज खंडेलवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

 
RNE, NATIONAL BUREAU . ICAI यानी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकॉउंटेंट्स ऑफ इंडिया अब सीए की परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित करेगा। ICAI के सदस्य धीरज खंडेलवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीए इंटर और सीए फाउंडेशन के अब तीन बार यानी जनवरी, मई या जून और सितंबर में आयोजित करवाई जाएगी। हालांकि ICAI ने अपनी वेबसाइट पर इसका अपडेट नहीं किया पर जल्द ही होने की संभावना है।