College Admission In Rajasthan : महाविद्यालयों में स्नातक स्तर के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन
Jun 11, 2025, 19:06 IST
RNE, BIKANER. आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा सरकारी महाविद्यालयों के लिए स्नातक स्तर के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 जून रखी गई है। स्नातक प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर के लिए अंतिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 20 जून को किया जाएगा। प्राचार्य प्रोफेसर नवदीप सिंह बैंस ने बताया कि सभी विद्यार्थी जो स्नातक के किसी भी संकाय के प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे उक्त अंतिम तिथि से पूर्व अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। सर्वप्रथम विद्यार्थी अपनी sso आईडी बनाकर (आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें) dceapp.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। महाविद्यालय की स्नातक स्तर के नोडल अधिकारी प्रोफेसर मोनिका क्षेत्रपाल ने बताया कि महाविद्यालय में कला वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय हेतु इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को बारह वीं की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र तथा बोनस अंक के प्रमाण पत्र संलग्नक के रूप में लगाने आवश्यक हैं। प्रोफेसर क्षेत्रपाल ने बताया कि किसी भी प्रकार की शंका के निवारण हेतु महाविद्यालय में प्रोफेसर उज्जवल गोस्वामी के संयोजन में हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है, जहां विद्यार्थी अपनी शंकाओं के निवारण हेतु आवश्यक जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।