{"vars":{"id": "127470:4976"}}

शिक्षक संगठनों के अनुसार नये आदेश में गरिमापूर्ण गणवेश की स्पष्ट व्याख्या नहीं

 
आरएनई, स्टेट ब्यूरो शिक्षा विभाग ने सरकार के 25 अप्रैल को जारी नये आदेश में जीन्स पेंट, टी शर्ट को हटाकर उनकी जगह गरिमापूर्ण गणवेश शब्द जोड़ दिया है। गरिमापूर्ण गणवेश क्या होगा, इसका आदेश में कहीं भी जिक्र नहीं है। शिक्षक संगठनों ने इस आदेश पर कई सवाल खड़े किए हैं। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के संगठन मंत्री ने कहा है कि शिक्षा निदेशक को गरिमापूर्ण पोशाक की स्पष्ट व्याख्या करनी चाहिए।