{"vars":{"id": "127470:4976"}}

नवीं और ग्याहरवीं में 80000 से भी ज्यादा की संख्या में पंजीकृत

 
RNE,STATE BUREAU . जिला समान परीक्षा योजना के तहत होने वाली नोवीं व ग्याहरवीं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सोमवार से आरम्भ हो गई। इन परीक्षाओं में कुल 81 हजार 390 परीक्षार्थी पंजीकृत है। नवीं में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 46 हजार 880 है और ग्याहरवीं में कुल 34 हजार 510 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जिला समान परीक्षा संयोजक के अनुसार जिले में कक्षा नवीं तथा ग्याहरवीं कक्षा की सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की संख्या एक हजार सत्ताईस है। वार्षिक परीक्षाएं 26 अप्रैल तक चलेगी तथा परिणाम 7 मई को घोषित किया जायेगा।