{"vars":{"id": "127470:4976"}}

होली के कारण 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा तिथि बदली, होली के अवकाश के कारण तिथियों में आंशिक संशोधन हुआ

 

RNE Network.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबिल में आंशिक बदलाव किया है। होली के कारण पूर्व निर्धारित 3 मार्च को 10 वी व 12 वीं की होने वाली परीक्षाएं अब अन्य तिथियों पर आयोजित की जाएगी।

10 वीं कक्षा की 3 मार्च 2026 को होने वाली परीक्षा की नई तिथि 11 मार्च 2026 निर्धारित की गई है। वहीं 12 वीं कक्षा की 3 मार्च 2026 को होने वाली अब 10 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी। अन्य तिथि की सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। प्रवेश पत्र में अपडेटेड टाइम टेबिल शामिल किया जायेगा। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को छात्रों तक सूचना पहुंचाने का निर्देश दिया है।